शहर में अतिक्रमण पर लगातार नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके अतिक्रमणकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. सैटरडे को नगर निगम की टास्क फोर्स टीम की ओर से नगर आयुक्त आवास से लेकर चौकी चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इसके साथ ही अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई कर फाइन भी वसूला गया. इसके अलावा तीर्थांकर महावीर चौक पटेल चौक को जाने वाली कार सर्विस रोड पर मौजूद अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गई.
Source link
सर्दी पर भारी भक्ति, श्रद्धा और विश्वास, शान से निकला नगर कीर्तन
नववर्ष के दूसरे दिन तेज सर्द हवाओं पर भक्ति, श्रद्धा और विश्वास भारी पड़ी. गुरू गोङ्क्षवद ङ्क्षसह के प्रकाश पर्व...