शोधकर्ताओं ने बाउंटी ट्रफ में तीन हफ्ते तक खोज की। इस दौरान उन्होंने 800 किलोमीटर लंबे बाउंटी ट्रफ को छान मारा। खोज से जुड़े मरीन बायोलॉजिस्ट डॉक्टर रोजर्स ने बताया कि पाए गए सैम्पलों पर जब और ज्यादा काम किया जाएगा तो यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है। यह केवल 100 का आंकड़ा नहीं रहने वाला है, यह सैकड़ों में जाने वाला है। खोज में शोधकर्ताओं को एक स्टार शेप का जीव भी मिला है जो कि केवल एक सेंटीमीटर बड़ा है। अभी तक इसकी पहचान नहीं की जा सकी है।
शोधकर्ताओं की टीम ने 1800 सैम्पल इकट्ठा किए थे। ये सैम्पल 5 किलोमीटर के दायरे में पाए गए थे। इस अभियान में Ocean Census के साथ साथ न्यूजीलैंड में राष्ट्रीय जल और वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान और न्यूजीलैंड टी पापा टोंगरेवा संग्रहालय ने भी हिस्सा लिया था। खोज से जुड़े डॉक्टर मूरे ने कहा कि यह अभी भी एक रहस्य जैसा ही है। वे इसे किसी फैमिली के साथ नहीं जोड़ सकते हैं। वे नहीं जानते कि ट्री ऑफ लाइफ (tree of life) में इनकी जगह कहां है।
क्वींसलैंड म्यूजियम नेटवर्क में टैक्सोनॉमिस्ट डॉक्टर मिचेला मिशैल के मुताबिक, यह गहरे समुद्र की कोरल का एक प्रकार हो सकता है जिसे ऑक्टोकोरल कहते हैं। माना जाता है कि समुद्रों में 20 लाख से ज्यादा प्रजातियां रहती हैं, लेकिन वैज्ञानिकों को अभी तक केवल समुद्री जीवन का 10 प्रतिशत ज्ञान ही हो पाया है। मरीन लाइफ के शोधकर्ता कह रहे हैं कि यह नई खोज उन्हें गहरे समुद्री जीवन को और अच्छी तरह समझने में मदद करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: