राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सोमवार सुबह बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। एयरबेस पर उनका भव्य स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। राष्ट्रपति का बरेली में कुल 1 घंटा 40 मिनट का प्रवास रहा, जिसमें वे दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं और संस्थान के वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों से संवाद भी किया। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बरेली शहर में कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया था। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरबेस से लेकर IVRI तक पुख्ता इंतज़ाम किए थे। इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा विद्यार्थियों को उत्कृष्टता का प्रतीक बताते हुए देश की सेवा में समर्पित रहने का संदेश भी दिया गया। #राष्ट्रपति_बरेली_दौरा #द्रौपदी_मुर्मू #IVRI #दीक्षांत_समारोह #बरेली_समाचार #CM_योगी #राज्यपाल_आनंदीबेन #ट्रैफिक_डायवर्जन #UP_न्यूज #BareillyNews #BareillyOnline #BareillyCity