शीशगढ़ (बरेली)। अंधविश्वास की आड़ में ठगी का एक सनसनीखेज मामला बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव से सामने आया है। यहां कुछ ठगों ने एक युवक को “ऊपरी साया” और मौत का डर दिखाकर उससे हजारों रुपये के जेवर, बर्तन और नकदी ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में लेकर सारा सामान एक तंत्र क्रिया के नाम पर श्मशान में रखवाया और फिर उसे गायब कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है। #BareillyNews #Sheeshgarh #TantraMantraFraud #CrimeNews
जफरपुर गांव निवासी पीड़ित युवक पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था। इसी दौरान वह कुछ तथाकथित तांत्रिकों के संपर्क में आ गया। तांत्रिकों ने उसे झांसा दिया कि उस पर और उसके परिवार पर किसी ने जानलेवा तंत्र क्रिया करवाई है, जिससे उसकी जल्द ही मौत हो सकती है। इस “ऊपरी साये” को हटाने के नाम पर ठगों ने उसे एक विशेष पूजा करने के लिए उकसाया, जिसमें घर के सारे कीमती सामान का इस्तेमाल होना था। #SuperstitionFraud #Thagi #BareillyCrime #BlackMagicScam
आरोपियों के झांसे में आकर डरा हुआ युवक पूरी तरह से उनकी बातों में आ गया। ठगों के कहने पर उसने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, कीमती पीतल के बर्तन, मिठाई और कुछ नकदी एकट्ठा की। इसके बाद तांत्रिक उसे लेकर गांव के बाहर श्मशान पहुंचे और वहां एक जगह पर सारा सामान रखवाकर कुछ मंत्र पढ़ने का ढोंग करने लगे। उन्होंने पीड़ित को आंखें बंद कर प्रार्थना करने को कहा और मौका देखते ही सारा सामान लेकर फरार हो गए। #JafarpurCase #CrimeUpdate #PoliceAction #FraudArrested
काफी देर बाद जब युवक ने आंखें खोलीं तो उसे तांत्रिक और वहां रखा सामान गायब मिला। अपने साथ हुई ठगी का अहसास होने पर उसने तुरंत शीशगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सर्विलांस व मुखबिरों की मदद से जाल बिछाकर ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से ठगी का कुछ सामान भी बरामद किया है और उनसे आगे की पूछताछ कर रही है। #UPPolice #SheeshgarhPolice #JusticeDelivered #EndSuperstition