बच्चों में गंभीर कुपोषण
स्रोत: द हिंदू
हाल ही में किये गए अध्ययन के अनुसार भारत में ‘ज़ीरो-फूड चिल्ड्रेन’ की व्यापकता 19.3% है जो बच्चों की भोजन तक पहुँच में अत्यधिक कमी को दर्शाता है।
- ज़ीरो-फूड चिल्ड्रेन का तात्पर्य छह माह से 23 माह की आयु के उन शिशुओं से है जिन्हें 24 घंटे की अवधि तक किसी भी प्रकार का भोजन प्राप्त नहीं होता है।
- इस अध्ययन के अनुसार ज़ीरो-फूड चिल्ड्रेन के संबंध में भारत का स्थान तीसरा है और पहला तथा दूसरा स्थान क्रमशः गिनी (21.8%) एवं माली (20.5%) का है।
- ‘ज़ीरो-फूड चिल्ड्रेन’ के उच्च प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश इस संकट के संबंध में एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है।
- ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 के अनुसार भारत में चाइल्ड वेस्टिंग दर 18.7% है जो कि विश्व में सर्वाधिक दर है।
और पढ़ें…भारत में कुपोषण