टाइगर ट्रायम्फ
स्रोत: द हिंदू
हाल ही में संयुक्त भारत-यू.एस. त्रि-सेवा मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास, टाइगर ट्रायम्फ, पूर्वी समुद्र तट पर शुरू हुआ।
- अभ्यास का प्राथमिक उद्देश्य HADR संचालन के संचालन के लिये अंतर-संचालनीयता को बढ़ाना और दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच तेज़ एवं प्रभावी समन्वय की सुविधा हेतु मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) को परिष्कृत करना है।
- इस अभ्यास में हेलीकॉप्टर और लैंडिंग क्राफ्ट वाले जहाज़, भारतीय नौसेना के विमान, भारतीय सेना के जवान तथा वाहन, भारतीय वायु सेना के विमान एवं हेलीकॉप्टर एव रैपिड एक्शन मेडिकल टीम (RAMT) शामिल हैं।
- भारत और अमेरिका के बीच अन्य अभ्यास हैं–
और पढ़ें: भारत-अमेरिका संबंध