नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पत्नी के बीच की अनबन किसी से छिपी नहीं थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर खुलकर इस पर बात की और एक दूसरे पर संगीन आरोप भी लगाए थे। दोनों के बीच के झगड़े इस कदर बढ़े थे कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। एक ओर तलाक का केस आलिया ने दायर किया था, वहीं दूसरी ओर वो अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी थीं। इस सब विवाद के बीच आलिया ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की कंटेस्टेंट भी बनीं। अब आलिया ने एक पोस्ट साझा कर के लोगों को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि आलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच एक बार फिर पैचअप हो गया है।
अब फिर साथ आए आलिया और नवाज
आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर मारने-पीटने, खाना न देने से लेकर घर में कैद करने जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने कई वीडियो बनाकर एक्टर की इज्जत की धज्जियां भी उड़ाई थीं। मार्च, 2023 में दोनों आधिकारिक तौर पर अलग भी हो गए थे। सभी ड्रामों के बाद अब आलिया ने एक पोस्ट साझा किया है और बताया कि वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 14वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं। आलिया ने बीते दिन यानी सोमवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दो तस्वीरें हैं जिनमें आलिया और नवाज अपने बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर नए साल के सेलिब्रेशन की है। इसे पोस्ट करते हुए आलिया ने कैप्सन में लिखा, ‘मैं अपने इकलौते साथी के साथ सुखद वैवाहिक जीवन के 14 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रही हूं। सालगिरह की शुभकामनाएं।’
डिलीट कीं बॉयफ्रेंड की तस्वीरें
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आलिया का सफर लंबा नहीं रहा था। उन्होंने शो से बाहर आने के बाद नई जिंदगी की शुरुआत की थी। इसी बीच उन्होंने अपने नए साथी यानी बॉयफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। उन्होंने बताया था कि वो जिंदगी में मूवऑन कर रही हैं। फिलहाल अब आलिया ने अब अपने बॉयफ्रेंड के साथ सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। बीते दिनों उन्होंने नवाज की तारीफ भी की थी, जिसमें बताया था कि उनकी गैरमौजूदगी में नवाज उनके दोनों बच्चों का खास ख्याल रखते हैं।
लोगों का रिएक्शन
अब आलिया सिद्दीकी का एनिवर्सरी वाला पोस्ट देख लोगों दंग हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इनका तो तलाक हो रहा था ना?’ एक और ने लिखा, ‘अगर आप अपने पति को प्यार करती हैं तो क्यों उन्हें हमेशा परेशान करती रहती हैं।’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘लगता है कि इनके बीच अब सब ठीक है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘गोलमाल सब गोलमाल है।’ एक ने तो काफी हैरान हो कर सवाल किया, ‘आखिर चल क्या रहा है, कभी ब्रेकअप कभी पैचअप।’