निर्यात ऋणदाता इंडिया एक्जिम बैंक वाणिज्यिक ऋण और देश की क्रेडिट लाइंस के लिए मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 में एक अरब डॉलर की राशि जुटाएगा।
इसके पहले भारतीय स्टेट बैंक जनवरी में एक अरब डॉलर जुटा चुका है और एचडीएफसी बैंक ने इस महीने की शुरुआत में 75 करोड़ डॉलर जुटाने की पेशकश की है।
इंडिया एक्जिम बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अंतरराष्ट्रीय बाजार से नकदी जुटाना आसान है और भारत की कंपनियों के लिए बीते कुछ महीने की तुलना में संसाधन जुटाना बेहतर हुआ है।’
निर्यात को ऋण देने वाले इस सरकारी संस्थान ने दिसंबर, 2023 तक विभिन्न तरीकों से 1.5 अरब डॉलर जुटाया था। इस क्रम में इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बाह्य वाणिज्यिक उधारी की मदद से 75 करोड़ डॉलर जुटाए गए थे।
First Published – February 12, 2024 | 11:19 PM IST