फिल्म ‘योद्धा’ दूसरे दिन का कलेक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है। वहीं ओपनिंग डे के ठंडे कलेक्शन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म की कमाई में दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है। Sacnilk के अनुसार, एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 4.25 करोड़ रूपये की कमाई की है। दूसरे दिन ‘योद्धा’ ने 5.75 करोड़ रूपये की कमाई की है। ऐसे में ये फिल्म वीकेंड में और बेहतर कमाई कर सकती है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है।
फिल्म ‘योद्धा’ की स्टार कास्ट
फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पटानी और राशि खन्ना भी लीड रोल में दिखे हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो योद्धा टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर अरुण कात्याल को एक बचाव अभियान पर बेस्ड है। बता दें की सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ के साथ-साथ 15 मार्च को सिनेमाघरों में अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ भी रिलीज हुई। इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।
फिल्म ‘योद्धा’ के बारे में
फिल्म ‘योद्धा’ का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ को सागर अम्ब्रे ने लिखा है और उन्होंने ही पुष्कर ओझा के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है। बता दें कि साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक गॉड’ के डेढ़ साल बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘योद्धा’ से बड़े पर्दे पर वापसी की है।
ये भी पढ़ें:
‘योद्धा’ से लेकर ‘नीरजा’ तक, इन फिल्मों और सीरीज में दिखाई गई हाईजैक की कहानी
Sara Ali Khan की हिम्मत देख दंग हुए फैंस, जले हुए पेट के बाद भी किया रैंप वॉक
Anupamaa फेम गौरव खन्ना बने कबीर सिंह, फैंस ने कहा- ‘ये है टीवी का स्टाइलिश…’