कानों को स्वस्थ्य और सुरक्षित रखना आज के टाइम में एक टफ टास्क है. बाहर हो या घर, हर किसी के कानों पर एक यंत्र लगा ही रहता है जिसे कई नामों से जाना जाता है जैसे इयर फोन, हेड फोन, नेक बैंड, इयर बड, इयर डॉप्स आदि. इनका रेगुलर वे में यूज करना बहुत ही नुुकसानदायक है. इसका एहसास तब होता है, जब प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ जाती है. इससे टिनिटस की प्रॉब्लम सामने आ सकती है. हाई बीपी, डायबिटीज, एनीमिक पेशेंट्स में इसकी संभावना अधिक बढ़ जाती है.
Source link
सीआरआर कटौती से बढ़ेगी नकदी : रियल एस्टेट
रियल एस्टेट कंपनियों ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) घटाने से इस क्षेत्र...