सुरेश शर्मा नगर में 10 साल पहले हुए ट्रिपल मर्डर में स्पेशल कोर्ट फास्ट ट्रैक जज रवि दिवाकर ने थर्सडे की दोपहर को निर्णय सुनाया. कोर्ट ने छैमार के हसीन गैंग के आठ दोषियों को फांसी की सजा सनाते हुए चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर राजू को उम्रकैद की सजा सुनाई. इस के साथ ही उस पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. सब दोषियों पर कुल 17 लाख 80 हजार रुपए का अर्थदंड डाला गया है. कोर्ट ने जिन दोषियों को फांसी की सजा सुनाई, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
Source link
बिना रेहन वाले कर्ज पर किया आगाह
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डूबते ऋण पर बैंकों को आगाह करते हुए कहा है कि रेहन के बगैर दिए...