अगर आप फॉरेन ब्रीड्स्स के डॉग्स रखते हैं या रखने के शौकीन हंै तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. लोगों की सुरक्षा का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने 23 डेंजरस ब्रीड्स्स को पालने पर बैन कर दिया. इसको लेकर नगर निगम भी अलर्ट हो गया है. नगर निगम के वैटरनरी ऑफिसर ने बताया कि नगर निगम में जो रजिस्टर्ड डॉग्स हैं उनके ओनर्स को भी मैसेज दिया जाएगा. इसके साथ ही जो लोग डॉग्स की ब्रीडिंग करते हैं अब वो बैन्ड ब्रीड्सस की ब्रीडिंग नहीं कर सकेंगे. इसको लेकर अवेयर भी किया जाएगा.
Source link
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1