मौसम का अपना नियम-कायदा होता है. धीरे-धीरे सर्दी जाती है और आहिस्ता-आहिस्ता गर्मी आती है. इस बार बरेली का मौसम अजब रंग दिखा रहा है. आम तौर पर फरवरी का महïीना गुलाबी जाड़ों के लिए जाना जाता था. मार्च के पहले हफ्ते से गर्मी शुरू हो जाती थी. इस बार मार्च के मिड तक कायदे की सर्दी पड़ी. बरेलियंस मार्च में भी रजाई और कंबल ओढ़ते रहे. जैकेट पहनकर घूमते रहे. अब अचानक गर्मी बढ़ गई है. ऐसे में बरेलियन्स खुशनुमा मौसम का मजा ही नहीं ले पाए.
Source link