सोशल मीडिया पर रील बनाकर लाइक पाने की सनक में कई लोग अपनी जान गंवाने के साथ ही दूसरों की भी जान ले चुके हैं. यह ही नहीं लोगों के बीच में टशन दिखाने के लिए खरतनाक स्टंट करने में लोगों पर 50-50 हजार रुपयों से ज्यादा का जुर्माना भी लग चुका है. बारादरी पुलिस ने एक मामले में स्टंटबाज को जेल तक भेज दिया. बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार खतरनाक स्टंट करते हुए जान को जोखिम में डालकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं ताकि सोशल अकाउंट पर फालोअर्स से लाइक मिल सकें.
Source link
रंजिश में बीच बाजार फायङ्क्षरग, तीन भाइयों को लगी गोली
जोगी नवादा में सरेशाम बदमाशों ने रंजिश के चलते फायङ्क्षरग कर दी. घटना में तीन भाइयों को गोली लगी जबकि...