[ad_1]
Summer Hair Masks For Oily Hair: गर्मी में शरीर के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। गर्मी में बाल काफी चिपचिपी होने के साथ स्कैल्प में सीबम का उत्पादन ज्यादा होता है, जिस कारण बालों पर डैंड्रफ की समस्या होने के साथ बाल काफी ऑयली नजर आते हैं। ऑयली बालों पर ये समस्या थोड़ी ज्यादा होती है। वहीं लंबे समय कर स्कैल्प ऑयली रहने की वजह से संक्रमण के साथ बाल काफी बेजान हो जाते हैं। ऑयली बालों की वजह से कई बार हेयरफॉल भी शुरू हो जाता है। स्कैल्प पर निकलना वाला पसीना बालों को अधिक ऑयली बनाता है। ऐसे में गर्मी में ऑयली बालों की देखभाल करने के लिए होममेड हेयर मास्क को लगाया जा सकता हैं। ये मास्क बालों से एक्सट्रा ऑयल को कम करने के साथ बालों को हेल्दी रखते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में ऑयली बालों पर कौन सा हेयर मास्क लगाएं।
1. दही हेयर मास्क
दही में भरपूर मात्रा में प्रोबायोटिक पाए जाते हैं, जो तैलीय बालों को पोषण देने के साथ बालों को मजबूत बनाता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1/2 कप दही में 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1-2 बड़ा चम्मच नींबू का रस और 1 अंडे का सफेद भाग मिलाकर मास्क बनाएं। ये हेयर पैक को बालों पर 30 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये पैक बालो को नरिश करने के साथ ऑयली बालों की समस्या कम करता हैं।
2. मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क
मुल्तानी मिट्टी बालों से एक्सट्रा ऑल को कम करने के साथ बालों को हेल्दी रखती हैं। गर्मी में ऑयली बालोम की समस्या को कम करने के लिए 3 चम्चम मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे बालों पर 15 मिनट के लिए लगाएं। ऐास करने से बाल शाइनी बनने के साथ एक्सट्रा ऑयल कम होगा।
इसे भी पढ़ें- कर्ली बालों को स्ट्रेट करते समय न करें ये 4 गलतियां, पहुंच सकता है नुकसान
3. संतरे और नींबू के छिलके का हेयर मास्क
संतरे और नींबू के छिलके का हेयर मास्क स्कैल्प के पीएच बैलेंस को मेंटेन करने के साथ बालों को हेल्दी रखने में मदद करता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर और 2 चम्मच नींबू के छिलकों के पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को तैयार करने के लिए इसमें पानी मिलाएं। अब इस पेस्ट को बालों पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये हेयर मास्क गर्मी में बालों से पसीने की बदबू को भी दूर करता हैं।
गर्मियों में ऑयली बालों पर ये हेयर मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, ये अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया हैं, तो डॉक्टर से पूछकर ही इसका सेवन करें।
All Image Credit- Freepik
[ad_2]
Source link